बारिश के मौसम में होने वाली उमस के कारण इस मौसम में बैक्टेरिया अटैक भी बढ़ जाता है। जिसके चलते इस मौसम में सबसे अधिक स्किन एवं आँखों में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। यदि आप भी चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए भी बहुत महत्पूर्ण हैं। बारिश में कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से भी आंख में इन्फेक्शन और कॉर्निया डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। अधिकतर लोग कॉन्टैक्ट लेंस अच्छा दिखने के लिए लगाते हैं लेकिन आई स्पेशलिस्ट की बिना सलाह के कॉन्टैक्ट लेंस नहीं लगाना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की कांटेक्ट लेंस सही से फिट होने चाहिए। कॉन्टैक्ट लेंस की सफाई पर भी अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। बिना हाथ साफ किए कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने से आंख में इन्फेक्शन का खतरा रहता है इस लिए कांटेक्ट लेंस के इस्तेमाल के वक़्त हांथों की सफाई का भी ध्यान रखना होगा। जिससे आंख में इन्फेक्शन भी कम होगा।