यदि आप भी ट्रेवल करने के लिए ऑनलाइन एप्प के माध्यम से कैब बुक करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है।ऑनलाइन बुकिंग से आपको आसानी से कैब, ऑटो, बाइक मिल जाती है लेकिन आपको थोड़ा सा सतर्क होने की जरूरत है नहीं तो आप कभी किसी बड़ी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। आप जो कैब बुक करते हैं और उस राइड को स्टार्ट करते हैं तो आपको एक OTP बताना पड़ता है। जिसका मतलब ये होता है की एप्प के द्वारा आपने जो कैब बुक की है उसका गाड़ी नंबर और गाड़ी का ब्रांड नाम चेक करने के बाद ही आपने राइड स्टार्ट की है।लेकिन अभी कुछ मामलों में ऐसा देखने को मिल रहा है कि आप जो राइड बुक करते हैं और जो आपको डिटेल्स भेजी जाती है उसकी जगह कोई और गाड़ी आपको लेने आती है और कैब ड्राइवर आपको बताता है की उसकी गाड़ी खराब हो गयी है इसलिए दूसरी गाड़ी भेजी है और आप वही OTP देकर राइड शुरू कर सकते हैं।अब समझने वाली बात ये है कि कंपनी में रजिस्टर्ड कैब आपके पास आती नहीं है और आप दूसरी गाड़ी से राइड स्टार्ट करते हैं और रास्ते में आप किसी घटना या अनहोनी का शिकार होते हैं तो आप स्वयं इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होते हैं। हकीकत में तो कंपनी आपको सही राइड बुकिंग देती है और आपकी सुरक्षा का ख्याल रखती है और इसलिए OTP देती है कि आप सभी डिटेल्स चेक कर के राइड स्टार्ट करें लेकिन कुछ राइडर्स द्वारा आपकी कैब चेंज कर दी जाती है और यदि आप इसे अनदेखा करते हैं तो कहीं न कहीं ये आपकी परेशानी का सबब बन सकता है।
इसलिए कभी भी आप राइड स्टार्ट करते हैं तो सावधानी पूर्वक सभी डिटेल्स को चेक कर के ही यात्रा शुरू करें।