बिना चासनी और मावा के बनाएं मलाई बर्फी, जो खायेगा उंगलियां चाटता रह जायेगा

नई दिल्ली। आज हम आपको सूजी की बर्फी की रेसिपी के बारे में बताएंगे। इसे बनाने के लिए आपको मावा या फिर घी का भी इस्तेमाल नहीं करना है। तो, चलिए झटपट जानते हैं सूजी की बर्फी कैसे बनाएं

अगर, आप और आपके घर में लोगों को मीठा पसंद है तो उन्हें बाहर की मिठाई देने की बजाय घर में ही उनके लिए स्वादिस्ट मीठी रेसिपी बनाएं। आज, हम आपको सूजी की बर्फी की रेसिपी पर बात करेंगे। इसे बनाने के लिए आपको मावा या फिर घी का भी इस्तेमाल नहीं करना है। लेकिन, स्वाद ऐसा मिलेगा कि सब उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो, चलिए जानते हैं सूजी की बर्फी बनाने का तरीका-

सूजी-मलाई बर्फी के लिए आवश्यक सामग्री:

सूजी – 1 कप

मलाई – 1 कप

दूध – आधा कप

चीनी 1 कप

छोटी इलायची

बादाम पिस्ता कतरन

बादाम के टुकड़े -1बड़ा चम्मच

सूजी मलाई बर्फी बनाने की विधि-

1-स्टेप:- सूजी बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करें। उस पर एक कड़ाही रखें। जब कड़ाही गर्म हो जाए तब सूजी को उसमें डालें और हल्का सुनहरा होने तक मीडियम फ्लेम पर भूने। जब सूजी रोस्ट हो जाए तब गैस बंद कर देंगे। अब एक बर्तन में इस सूजी को निकालें।

2-स्टेप:-अब कड़ाही में एक कप मलाई डालें मलाई ज्यादा दिन की नहीं होनी चाहिए। अब मलाई धीरे धीरे मेल्ट होगी। उसे आप चलाते रहें। चूकिं, आप मावा घी और चाशनी के बिना सूजी की बर्फी बना रहे हैं इसलिए हमने स्वाद के लिए मलाई एक इस्तेमाल किया है। जब मलाई अच्छी तरह मेल्ट हो जाए तब आधा कप दूध डालें और दोनों को मीडियम आंच पर अच्छी तरह चलाएं। अब इसमें आप कुछ इलायची को क्रश कर के डालें।

3-स्टेप:- अब इस मिश्रण में भुना हुआ सूजी डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब गैस की आंच धीमी कर दें ताकि अच्छी तरह भुन सके। अब इसमें 1 कप चीनी डालें और अच्छी तरह से पकाएं। कुछ समय बाद गैस बंद कर दें।

4- स्टेप:-अब बर्फी जमाने के लिए एक प्लेट लेंगे और उसमें आधा चम्मच घी डालकर चारों तरफ अच्छी तरह से फैलाएं। अब सूजी के मिश्रण को प्लेट में डालें। बर्फी का शेप अच्छा आए इसलिए मिश्रण को दबाकर एक समान कर दें और ऊपर से बादाम और पिस्ता के कुछ कतरन डालें। अब इसे जमने के लिए 2 से 3 घंटे के लिए रख दें. तीन घंटे बाद बाद इस मिश्रण को बर्फी के शेप में काट लें। अब, स्वाद से भरपूर बर्फी का आनंद उठाएं। आप इस बर्फी का सेवन एक हफ्ते तक कर सकते हैं।

लाजवाब स्वाद के लिए फ्लेम पर ही भूनें-सूजी की मलाई बर्फी बनाना बेहद आसान है। लेकिन, सूजी को मीडियम फ्लेम पर ही भूनें इससे स्वाद बेहद लाजवाब लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *