नई दिल्ली। बरसात के मौसम में कुछ मीठा और गर्मागरम खाने का मन हो तो गुड़ और आटे से बना मीठा चीला बनाकर खा सकते हैं। इस चीला को सिर्फ 5 मिनट में तैयार किया जा सकता है। खाने में टेस्टी और मालपुआ से भी मुलायम बनते हैं आज हम आपको मीठा चीला बनाने के तरीके पर बात करते हैं।
इस चीले को गुड़ और गेहूं के हेल्दी फूड की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें बहुत कम घी लगता है। आप महज 5 मिनट में मीठा चीला बनाकर खा सकते हैं। सुबह नाश्ते में या फिर शाम को स्नैक्स में ये चीला खा सकते हैं।
मीठा चीला बनाने का तरीका-
पहला स्टेप- सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें और उसमें 2 कटोरी गेहूं का आटा डालें। अब स्वाद के लिए आटे में 1 बड़ी चम्मच सौंफ मिलाएं। सौफ को हल्का कूट लें या पीस लें इससे खुशबू ज्यादा आएगी। आटे में करीब आधा चम्मच इलायची का पाउडर मिला दें। सारी चीजों को सूखे आटे में मिला लें और फिर इसमें गुड़ वाला पानी डालते हुए घोल बनाएं।
दूसरा स्टेप– गुड़ को करीब 30 मिनट पहले ही गर्म पानी में भिगो दें और फिर चम्मच से मिक्स करके सीरप बना लें। इसे आटे का घोल बनाते वक्त आप मीठे के लिए इस्तेमाल करें। आप ब्लैंडर से आटे को मिक्स करते हुए गुड़ के पानी को छानते हुए डालते जाएं। अगर पेस्ट गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा पानी मिलाकर चीले का घोल तैयार कर लें।
तीसरा स्टेप– चीला का घोल ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए। आप इसे मिक्स करने के बाद 10 मिनट के लिए घोल को रख दें। जिससे ये सेट हो जाए और थोड़ा फूल जाए।बैटर रखने के बाद थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा। चीला का बैटर ऐसा बनाना है कि ब्लैंडर से लगातार गिरता रहे। यानि इतना पतला बैटर आपको तैयार करना है।
चौथा स्टेप– अब गैस पर एक पैन या तवा रखें और उस पर 1 चम्मच देसी घी डालें और फिर पूरे पैन पर लगा दें। अब 2 बड़े चम्मच बैटर डालकर चीला को फैला दें और हल्का सिकने दें। जब चीला नीचे से सिक जाए तो इसे पलट दें और चाहें तो हल्का घी और लगा सकते हैं। चीले को सेंकते वक्त ढक्कन से या किसी प्लेट से ढककर पकाएं जल्दी पक जाएंगे।
पांचवां स्टेप- इसी तरह सारे चीला बनाकर तैयार कर लें। आप इन्हें अचार, आलू की सब्जी या किसी चटनी के साथ भी खा सकते हैं। स्वीट के तौर पर गुड़ वाले चीला खाने के साथ सर्व कर सकते हैं।