कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी पर रोक, नहीं मिल पाया सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन..

नई दिल्ली। कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित आगामी फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की 3 दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने एक नया फैसला सुनाया है। फिल्म की रिलीज रोकने और सर्टिफिकेशन को लेकर नया खुलासा किया गया है। जबलपुर हाईकोर्ट के जज ने बताया है कि फिल्म को अभी तक सेंसर से कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इसलिए बिना मंजूरी के फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी

फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई-

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बुरी तरह से विवादों में फंस गई है। वहीं सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी। आपको बतादे कि यह फ़िल्म 7 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अभी तक सैर्टिफिकेट न मिल पाने कोई वजह से दिए गए टाइम पर रिलीज नहीं हो पायेगी ल। वहीं फ़िल्म को लेकर सिख संगठनों ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर आरोप लगाया है कि सिखों की गलत छवि को धूमिल किया जा रहा है। जो कि एक सोसाइटी के लिए गलत मैसेज जाता है। जबलपुर हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिया था कि फिल्म के सर्टिफिकेट जारी करने से पहले सिख समुदाय के प्रतिनिधि फिल्म को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। इसके वहीं 3 सितंबर को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जज ने कहा कि, ‘फिल्म 6 सितंबर को नहीं रिलीज होगी… सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है।’

सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट को दिया जवाब-

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को अभी सिर्फ ऑनलाइन सर्टिफिकेट सीरियल नम्बर जारी हुआ है। सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट को दिया जवाब दिया है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ का अभी सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है। वहीं फिल्म के ट्रेलर पर भी रोक लगाने के आवेदन पर HC ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया है। जबलपुर हाईकोर्ट का अभी फैसला आना बाकी है। सेंसर बोर्ड की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने जवाब पेश किया। बता दें कि यह जनहित याचिका (PIL) जबलपुर सिख संगत और गुरु सिंह सभा इंदौर द्वारा दायर की गई है।

इमरजेंसी की रिलीसिंग पर रोक– फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं। कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी इस फिल्म की रिलीज का और इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी सेंसर बोर्ड से इसका सर्टिफिकेशन नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *