आज संतान सप्तमी का व्रत रखा जा रहा है,जानें पंचांग सहित शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय से चंद्रास्त तक..आज संतान सप्तमी का व्रत रखा जा रहा है,जानें पंचांग सहित शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय से चंद्रास्त तक..

नई दिल्ली। आज 10 सितंबर को भाद्र माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि मंगलवार है। सप्तमी तिथि आज रात 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। 10 सितंबर को संतान सप्तमी का व्रत किया जाएगा। इसके अलावा मंगलवार रात 8 बजकर 4 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा।

संतान सप्तमी व्रत– आज माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और उन्नति के लिए यह व्रत रखती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और मां पार्वती व भगवान शंकर की पूजा करने से कार्तिक और गणेश जैसी तेजस्वी संतान की प्राप्ति होती है। इसके अलावा भाद्रपद शुक्ल पक्ष की सप्तमी को अपराजिता सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। अपराजिता का अर्थ है- जिसको पराजय ना किया जा सके, यानि जिसको कभी हराया न जा सकें। आज के दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से आपके जीवन के किसी भी क्षेत्र में पराजय का सामना नहीं करना पड़ेगा। और हर क्षेत्र मे मुकाम हासिल करेंगे।

आज पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय को लेकर चर्चा करेंगे।

आज का शुभ मुहूर्त-

भाद्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि- 10 सितंबर यानी कि आज रात 11 बजकर 13 मिनट तक

अनुराधा नक्षत्र- रात 8 बजकर 4 मिनट तक. संतान सप्तमी व्रत त्यौहार-

राहुकाल का समय-

दिल्ली– दोपहर बाद 03 बजकर 25 मिनट से शाम 04 बजकर 59 मिनट तक

मुंबई– दोपहर बाद 03 बजकर 40 मिनट से शाम 05 बजकर 13 मिनट तक

चंडीगढ़– दोपहर बाद 03 बजकर 27 मिनट से शाम 05 बजकर 01 मिनट तक

लखनऊ– दोपहर बाद 03 बजकर 10 मिनट से शाम 04बजकर 43 मिनट तक

भोपाल– दोपहर बाद 03बजकर 23मिनट से शाम 04 बजकर 56मिनट तक

कोलकाता– दोपहर 02 बजकर 39मिनट से शाम 04 बजकर 12मिनट तक

अहमदाबाद– दोपहर बाद 03 बजकर 42 मिनट से शाम 05 बजकर 15 मिनट तक

चेन्नई– दोपहर बाद 03 बजकर 10 मिनट से शाम 04 बजकर 42 मिनट तक

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

सूर्योदय– सुबह 06: 03am

सूर्यास्त– शाम 6:31 pm

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *