उन्नाव जनपद की छात्रा कंचन वाजपेई को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 39 दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया

सलोनी तिवारी: आज दिनांक 28 9 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 39 दीक्षांत समारोह में उन्नाव जनपद के पुरवा तहसील के अंतर्गत स्थित पंडित लालता प्रसाद रामकृष्ण महाविद्यालय शांति नगर पारा मौरावां उन्नाव की एम ए राजनीति विज्ञान की छात्रा कंचन वाजपेई को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदय श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्वर्ण पदक, श्री एमएम पांडेय स्वर्ण पदक, व स्वर्गीय सुमित सांगल स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।  उक्त छात्रा द्वारा प्राप्त तीनों स्वर्ण पदक का श्रेय अपने माता-पिता वा महाविद्यालय परिवार को दिया। स्वर्ण पदक से सम्मानित करने में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अभय जेरे वाइस चेयरमैन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद दिल्ली, माननीय श्री सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष, माननीय श्री योगेंद्र उपाध्याय जी उच्च शिक्षा मंत्री एवं माननीय श्रीमती रजनी तिवारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया उपर्युक्त महाविद्यालय पिछले 14 वर्षों से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है एवं क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के शिक्षा को निरंतर सुचार रूप से चलते रहने के लिए निरंतर नए आयाम की तरफ अग्रणी कदम बढ़ते रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *