सलोनी तिवारी : आगरा : मीडिया में आ रही खबरों से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जो हर किसी को समझनी बहुत जरूरी है। आजकल टेक्नोलॉजी का गलत तरीके से इस्तेमाल कर के साइबर ठग नए नए तरीके अपना रहे हैं। इसलिए हम सभी को हर समय अलर्ट रहने की जरूरत है।
आगरा के इस मामले में एक महिला जो की टीचर थीं उनको साइबर ठगों ने व्हाट्सप्प कॉल के जरिये बात करने पर बताया की उनकी बेटी को पुलिस ने सेक्स रैकेट में पकड़ा है और उन्हें कहा गया की अगर वो 1 लाख रूपये देती हैं तो उनकी बेटी का नाम हटा दिया जाएगा। कॉल पर ऐसी बात सुनकर महिला की तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से होने की खबर आ रही है।
जब की उनकी बेटी का कोई भी कनेक्शन ऐसी घटना से नहीं था। केवल फेक कॉल के जरिये ठगों ने महिला से रूपये हड़पने चाहे जिसके चलते महिला की मौत हो गयी। साइबर क्राइम लगातार नए नए तरीके से होना शुरू हो चुका है इसलिए इस तरह के धमकी वाले कॉल से अलर्ट रहें और अपने विवेक से काम लें।