हेल्थ डेस्क :आज कल की दिनचर्या में पीठ एवं कमर में दर्द एक बहुत आम समस्या है लेकिन इसे अनदेखा करना किसी गंभीर बीमारी की वजह भी बन सकता है। ज्यादातर लोग इसे एक आम समस्या समझकर अनदेखा कर देते हैं। पीठ दर्द एवं कमर दर्द का इलाज अगर समय रहते नहीं किया गया तो ये रीढ़ की कोशिकाओं पर भी असर डालता है।
रीढ़ के जोड़ों में तकलीफ की वजह से पीठ के नीचले हिस्से और कूल्हों में दर्द होता है और ये साइटिका के लक्षणों को दर्शाता है।अक्सर लोग इस बीमारी को समझ नहीं पाते हैं इसके अलावा ये दर्द Axial Spondyloarthritis का भी संकेत हो सकता है। इस स्थिति में जोड़ों से शुरू होने वाला दर्द कूल्हों तक पहुंच जाता है और अक्सर लोग इसे सामान्य दर्द समझ कर अनदेखा कर देते हैं। इसलिए कमर दर्द या पीठ दर्द होने की स्थिति में एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें जिससे की किसी भी बीमारी को बढ़ने से पहले या लाइलाज होने से पहले ही उसका संभव इलाज किया जा सके।