करवा चौथ व्रत एवं पूजा (24 Oct 2021)

कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन यह व्रत किया जाता है और इस साल यह तिथि 24 अक्‍टूबर रविवार को पड़ रही है। माना जा रहा है कि करवा चौथ पर इस बार 5 साल बाद यह शुभ योग बन रहा है कि करवा चौथ के व्रत की पूजा रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी। इसके अलावा रविवार को यह व्रत होने से भी इस सूर्यदेव का शुभ प्रभाव भी इस व्रत पर पड़ेगा।
करवा चौथ के व्रत को लेकर शास्‍त्रों में यह बताया गया है कि इसको करने से न सिर्फ पति की आयु लंबी होती है बल्कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां भी दूर होती हैं और सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है।

चतुर्थी तिथि का आरंभ 24 अक्‍टूबर को रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट पर होगा और समापन 25 अक्‍टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर होगा।

 करवा चौथ के व्रत की पूजा ऐसे करें-
करवा चौथ के दिन सुबह उठकर सरगी का सेवन किया जाता है और उसके बाद स्‍नान करके घर के सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर व्रत का आरंभ किया जाता है। करवा चौथ का व्रत पूरे दिन निर्जला किया जाता है और उसके बाद शाम के समय तुलसी के समक्ष बैठकर करवा चौथ के व्रत की विधि विधान से पूजा की जाती है। आज के दिन चौथ माता यानी माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय की विधिपूर्वक पूजा की जाए है। उसके बाद चाँदद निकलने से पहले थाली में धूप-दीप, रोली, अक्षत, पुष्‍प और मिठाई रख लें। करवे में अर्घ्‍य देने के लिए जल भर लें | उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत का पारण करें। पारण से ही व्रत पूरा होता है।

करवा चौथ पूजा- विधि
•ब्रह्म मुहूर्त में अपनी सासु माँ के द्वारा दी गयी सरगी खा लें।
•फिर सभी बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लें।
•फिर स्नान करने के बाद मंदिर की साफ- सफाई कर ज्योत जलाएं।
•देवी- देवताओं की पूजा- अर्चना करें।
निर्जला व्रत का संकल्प लें।
इस पावन दिन शिव परिवार की पूजा- अर्चना की जाती है।
सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा जरूर की जाती है।
•करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है।
•चंद्र दर्शन के बाद पति को छलनी से देखें।
•इसके बाद पति द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तोडें।

करवा चौथ 2021 पूजा मुहूर्त
कार्तिक चतुर्थी तिथि आरम्भ- 3:01 am से
कार्तिक चतुर्थी तिथि समाप्त- 5:43 am 25 Oct तक

पूजा मुहूर्त – 24 Oct 2021
5:43 pm से – 6:59 pm तक
कुल 01 घंटा 17 मिनट का शुभ मुहूर्त का समय है।

क्या करें और क्या न करें-
1. इस दिन नीला, काला या हल्का भूरा रंग न पहनें ।
2. पत्तेदार हरे, पीले और लाल रंग के कपड़े पहनें तो श्रेष्ठ होगा।
3. धारदार चीजों के उपयोग से बचना चाहिए। सुई और धागे का प्रयोग न करें और कैंची को भी हाथ न लगाएं।
4. अपने बालों को ज़रूर धोएं।
5. कहा जाता है इस दिन सोते समय किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए न ही किसी सोते हुए व्यक्ति को जगाएं।
6. किसी के लिए अपशब्द बोलने में शामिल न हों। इस दिन इस प्रकार के लोगों और संगति से बचें।
7. आज के दिन शास्त्रों में बताए अनुसार सभी श्रृंगार करें, यानी 16 श्रृंगार। ये श्रृंगार सभी सुहागिन स्त्रियों को करना चाहिए चाहे उनके पति उनके पास हों या उनसे दूर हों।
8. आज के दिन कम और मीठा बोलना चाहिए।
9. इस दिन करवा चौथ की कथा अवश्य सुननी चाहिए। 10. शाम के समय पूजा करके चंद्रमा को देखते हुए जल चढ़ाएं। इसके बाद पानी पीकर (अपने पति के हाथों से बेहतर) उपवास समाप्त करें।


किसी भी प्रकार के ज्योतिषीय परामर्श के लिए और कुंडली अध्ययन हेतु आप ज्योतिषाचार्या काजल अग्रवाल जी से whatsapp 9899390270 पर सम्पर्क कर सकते हैं। रोज़ाना के updates के लिए आप ज्योतिष पेज से भी जुड़ सकते हैं।

Link नीचे दिए गए हैं।

https://www.facebook.com/pg/bykajalagarwal/

https://instagram.com/kastrologybykajalagarwal


पोर्टल पर इंटरव्यू / विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *