सलोनी तिवारी: कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत हो गई है। उनकी बेकाबू कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ रहे ट्रक से जा टकराई। माना जा रहा है ड्राइविंग कर रहे शख्स को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। इसमें कार सवार सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात पांच डॉक्टर मंगलवार शाम किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे सभी कार में सवार होकर सैफई के लिए निकले थे। कार अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 196 पर पहुंची थी कि तभी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ वाली साइड में जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा और स्थानीय पुलिस ने सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना से डॉक्टरों के परिवार और उनके जानने वालों के बीच दुख की लहर है।