बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु इस्कॉन कानपुर द्वारा आयोजित की गई शांतिपूर्ण प्रार्थना सभा !

सलोनी तिवारी : 1 दिसंबर 2024, रविवार को संपूर्ण विश्व के इस्कॉन मंदिरों के द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शांतिपूर्ण प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में इस्कॉन कानपुर ने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रही हिंसा और उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। यह सभा शांति, सुरक्षा और सद्भाव के संदेश को बल देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों को संरक्षण मिले और उनके जीवन में शांति और स्थिरता कायम हो। सैकड़ो कानपुर वासियों ने इस प्रार्थना सभा में भाग लिया। हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन व वैष्णव स्तुतियों के द्वारा नरसिंह देव को प्रार्थनाएं अर्पित की गई। इस्कॉन कानपुर मंदिर अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरि नाम प्रभु जी ने बताया कि इस्कॉन के द्वारा संपूर्ण विश्व में मानवता व भक्ति के संदेश का प्रचार किया जा रहा है। विगत 50 से भी अधिक वर्षों से इस्कॉन मानवता का शुभचिंतक एवं भारतीय आध्यात्मिक सभ्यता का प्रतीक रहा है। इस्कॉन के द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं, एवं संकट के समय देश-विदेश में समाज सेवा की अनेकों पहल की गईं हैं। इस्कॉन के द्वारा सदैव ही कृष्ण प्रेम के भक्तिमय संदेश का प्रचार किया गया है। बांग्लादेश में ऐसी विषम परिस्थिति निश्चित ही दुखद है। इस कार्यक्रम में शामिल सभी भक्तों ने इस शपथ के साथ भाग लिया कि वे समाज में प्रेम , सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *