सलोनी तिवारी: लखनऊ : 19 दिसंबर 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘सुशासन सप्ताह’ (19-25 दिसंबर) का शुभारंभ जनपद लखनऊ से किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल जी की स्मृतियों पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा, “श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सुशासन के प्रतीक माने जाते हैं। वह भारत की राजनीति के अजातशत्रु थे। उनके विचार, नेतृत्व और कार्यशैली आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”
‘सुशासन सप्ताह’ के दौरान राज्य में प्रशासनिक सुधारों, पारदर्शिता और जनसेवा को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह सप्ताह अटल जी की विचारधारा और उनकी सेवा भावना को समर्पित है।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के दौरान अटल जी के कविताओं, भाषणों और उनके ऐतिहासिक फैसलों से जुड़ी विभिन्न यादों को साझा किया। उन्होंने कहा, “अटल जी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने भारत को एक नई दिशा दी और सुशासन का आधार मजबूत किया।”
अटल जी की विरासत को सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए जनता से अपील की कि वे सुशासन और विकास की दिशा में योगदान दें।
कार्यक्रम का समापन 25 दिसंबर, अटल जी की जयंती पर होगा।