सलोनी तिवारी : म्योरपुर थाना क्षेत्र के पानी ब्राइडल मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक पिकअप वैन पलट गई। वैन में सवार मजदूर काम पर जा रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।