सफेद कॉलोनी में मकान में आग लगी, दमकल की दो यूनिटों ने पाया काबू

सलोनी तिवारी: किदवई नगर, कानपुर। 1 जनवरी 2025, रात 7:44 बजे। किदवई नगर के सफेद कॉलोनी में 4/6 नंबर मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन किदवई नगर की टीम तुरंत हरकत में आई। एफएसएसओ श्री केके सिंह के नेतृत्व में दमकल यूनिट (यूपी 77 G 0237) मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर आग तेजी से धुएं के साथ फैल रही थी। दमकल कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक होज पाइप की सहायता से आग बुझाना शुरू किया। आग की तीव्रता को देखते हुए फायर स्टेशन मीरपुर से अतिरिक्त दमकल यूनिट की मांग की गई। दूसरी यूनिट के पहुंचने के बाद आग को फैलने से रोककर पूरी तरह बुझा दिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मौके पर त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग ने सतर्कता का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *