सलोनी तिवारी: मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और जीवन संकल्प सेवा लक्ष्य फाउंडेशन के सहयोग से यशोदा नगर स्थित महादेवन पातालेश्वर मंदिर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इसमें बीपी, शुगर और हड्डियों से संबंधित विभिन्न परीक्षण किए गए। डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों का परीक्षण करते हुए आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए पूर्व विधायक श्री रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि इस प्रकार की पहल समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है। संस्था के अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था हर महीने कानपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का प्रयास करेगी, जिससे लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं और समस्याओं का समाधान मिल सके।
शिविर में रोहित मिश्रा, शिवानी दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, मनीषा मिश्रा, अमित मिश्रा, ममता मिश्रा, देवी चरण मिश्रा, माया वर्मा, अश्विनी शुक्ला, अभिषेक सविता, राजेश और आयुष कश्यप सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।