कानपुर थाना ग्वालटोली क्षेत्र में स्थित रेव 3 में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के निर्देशन में कर्नल गंज और फजल गंज फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग रेव 3 माल के सेकंड फ्लोर पर संचालित स्पा सेंटर के फाल्स सीलिंग में लगी थी। सम्पूर्ण परिसर में धुआँ भरा हुआ था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर उपस्थित रहकर राहत कार्यों का नेतृत्व किया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत और समन्वित प्रयासों से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।हालांकि, आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।