सलोनी तिवारी: मैनपुरी:कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे मैनपुरी के करहल के गांव खिरोंगी निवासी 12वीं के छात्र अर्चित की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। सोमवार देर शाम अर्चित का शव उनके गांव खिरोंगी पहुंचा, जहां मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
घटना 2 फरवरी की है जब अर्चित अपने पिता की मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना भीमगंज एरिया में कैंट क्षेत्र में जरूरी सामान खरीदने जा रहा था। रास्ते में उसके पिता सड़क किनारे रुककर लघुशंका करने लगे, तभी तेज रफ्तार बस के चालक ने बाइक के पास खड़े अर्चित को रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।