सलोनी तिवारी: दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए SwaRail नाम से एक नया सुपर ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को Centre for Railway Information System (CRIS) द्वारा विकसित किया गया है और फिलहाल यह प्ले स्टोर पर बीटा प्रोग्राम में उपलब्ध है।
SwaRail ऐप में मिलने वाली सुविधाएं – इस सुपर ऐप के जरिए यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सेवाओं का एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस मिलेगा, जो पहले अलग-अलग ऐप्स में मौजूद थीं। इस ऐप में शामिल प्रमुख सुविधाएं:
✅ रिजर्वेशन टिकट बुकिंग
✅ अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग
✅ प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग
✅ पार्सल बुकिंग
✅ पीएनआर स्टेटस की जानकारी
✅ फूड ऑर्डर और शिकायत दर्ज करने की सुविधा
नया ट्रैवल असिस्टेंट फीचर
रेलवे ने इस सुपर ऐप में ट्रैवल असिस्टेंट फीचर भी जोड़ा है, जिससे यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी, जैसे:
🔹 सिंगल साइन-ऑन (Single Sign-On): अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग-अलग लॉगइन आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी।
🔹 ऑनबोर्डिंग सुविधा: नए यूजर्स को शुरुआती सेटअप में कुछ जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी, जिससे वे आसानी से लॉग इन कर सकेंगे।