सलोनी तिवारी: कानपुर/उन्नाव। कानपुर नगर RTO कार्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत राम प्रवेश शर्मा की गुरुवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उन्नाव जिले के दही थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, राम प्रवेश शर्मा अपने लखनऊ स्थित घर से कानपुर ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
घटना के बाद वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने तुरंत रेलवे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। दही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राम प्रवेश शर्मा (निवासी C-25/4, पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज, लखनऊ) के रूप में हुई है। वह कानपुर नगर RTO कार्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत थे और रोजाना लखनऊ से कानपुर के लिए ट्रेन से सफर करते थे।
परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
राम प्रवेश शर्मा की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और रिश्तेदार शोक में डूबे हुए हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दही थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर संभव एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।