सलोनी तिवारी: कानपुर। दिनांक 09 फरवरी 2025 – अनवरगंज थाना क्षेत्र के कुली बाजार स्थित एक कारखाने में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल हरकत में आई और एफएस मीरपुर एवं लाटूश रोड से दमकल यूनिट मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खामी के कारण हुई होगी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।