सलोनी तिवारी / नवदीप चतुर्वेदी : लखनऊ: राजधानी में बाघ की दहशत अभी कम नहीं हुई थी कि बुधवार रात एक शादी समारोह में तेंदुए की एंट्री ने हड़कंप मचा दिया। पारा के बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एमएम लॉन में शादी समारोह के दौरान तेंदुआ घुस आया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। दूल्हा तक अपनी जान बचाने के लिए मंडप से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मैरिज हॉल को खाली कराया। करीब आठ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भोर में चार बजे तेंदुए को काबू में किया गया। इस दौरान तेंदुए ने वन दरोगा पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शादी समारोह में बारात आई हुई थी और लोग नाश्ते में व्यस्त थे। तभी टेंट के पीछे से तेंदुआ लॉन में घुस आया। उसे देखते ही चीख-पुकार मच गई और लोग अफरातफरी में इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ में दो कैमरामैन समेत कई लोग घायल हो गए। वन विभाग ने सफलतापूर्वक तेंदुए को पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।