सलोनी तिवारी: कानपुर, 1 अप्रैल 2025 – न्यू हिमालय हिल्स हॉस्पिटल के बगल में स्थित राणा ऑटो टेक के इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन जाजमऊ से एक फायर टैंकर तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया।
तेजी से बढ़ी आग, दूसरा फायर टैंकर बुलाया गया
घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया कि ओकीनावा ऑटोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटियों से भरे शोरूम में आग विकराल रूप ले चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर स्टेशन मीरपुर से एक और फायर टैंकर को मौके पर भेजा गया।
फायर ब्रिगेड ने तुरंत पाया काबू, बड़ी क्षति टली
फायर टैंकर (संख्या 0377) की मदद से तेजी से पंपिंग कर कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।