सलोनी तिवारी : कानपुर। सलेमपुर स्थित बालाजी मंदिर में 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी प्रमोद झा ने अंशिका मीडिया की संपादक सलोनी तिवारी को जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से भक्तिमय वातावरण प्रदान करेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सुंदरकांड पाठ से होगी। इसके उपरांत अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। मंदिर परिसर में भगवान को छप्पन भोग एवं सवा मणि का भोग अर्पित किया जाएगा, जिसके बाद भक्ति संध्या और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया जाएगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है और मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया जाएगा।
यह आयोजन क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर एक अवसर होगा, जहां भक्ति, सेवा और समर्पण की झलक देखने को मिलेगी।