लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार देर रात आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल की सेकेंड फ्लोर पर स्थित ICU बिल्डिंग में लगी, जिसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
आग से पूरे अस्पताल परिसर में घना धुआं फैल गया, जिससे मरीजों और स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया और एहतियातन अस्पताल की बिजली सप्लाई काट दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और लखनऊ जिलाधिकारी विशाख अय्यर मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों से फोन पर विस्तृत जानकारी ली।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार और डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है। गंभीर रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है।