विश्व धरोहर दिवस पर खुशखबरी: 18 अप्रैल को एएसआई स्मारकों में मुफ्त प्रवेश

सलोनी तिवारी: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने घोषणा की है कि 18 अप्रैल 2025 को ‘अंतर्राष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस’ के अवसर पर देश भर के एएसआई संरक्षित स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा। यह पहल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और लोगों को उसके करीब लाने के उद्देश्य से की गई है।

एएसआई के संरक्षण में 3,698 ऐतिहासिक स्मारक और स्थल हैं, जिन्हें आम जनता इस विशेष दिन बिना किसी शुल्क के देख सकती है। इससे नागरिकों को भारत के गौरवशाली इतिहास और वास्तुशिल्पीय चमत्कारों से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

इस वर्ष विश्व धरोहर दिवस की थीम है: ‘आपदा एवं संघर्ष से खतरे में धरोहर’। यह विषय प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं से धरोहर स्थलों को होने वाले खतरे के प्रति जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है। साथ ही यह नागरिकों को संरक्षण में भागीदारी और जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है।

एएसआई का मानना है कि इस पहल से जन सहभागिता को बल मिलेगा, और लोग हमारी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की दिशा में सक्रिय रूप से आगे आएंगे। संविधान द्वारा निर्धारित मौलिक कर्तव्यों के तहत हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह इन अमूल्य धरोहर स्थलों की सुरक्षा में अपना योगदान दे

तो इस 18 अप्रैल को अपने परिवार और दोस्तों के साथ भारत की ऐतिहासिक धरोहरों की सैर करें – वो भी मुफ्त में!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *