हिंदी एवं बंगाली टीवी एवं सिनेमा में “वैशाली घोष” एक जाना पहचाना चेहरा एवं नाम हैं। वैशाली टीवी एक्ट्रेस होने के साथ साथ अच्छी थिएटर आर्टिस्ट भी रहीं हैं। अपने करियर में उन्होंने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी प्राप्त किया है। वैशाली कई चर्चित टीवी शो के किरदार में भी लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं जिनमे से तारक मेहता का उल्टा चश्मा, साथ निभाना साथिया,जोधा अकबर ,बालिका वधु ,इत्यादि प्रमुख टीवी शो थे। कोरोना काल के दौरान वैशाली ने कई सामाजिक कार्य किये। बैशाली सद्गुरु जोगी वासीदेव की शिष्य हैं। ईशा फाउंडेशन की स्टूडेंट एवं वालेंटियर रह चुकी हैं। वैशाली ने न्यूरो लिगुअल प्रोग्रामिंग,हिप्नोटिस्म पर डिप्लोमा किया।वैशाली ने रेकी सीखा जिससे मानव शरीर के 7 चक्र जाग्रत किये जाते हैं। वैशाली एक मोटिवेशनल स्पीकर के अलावा एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व के साथ ही साथ अच्छी लाइफ कोच की भी भूमिका निभाती है। कोरोना काल में वैशाली ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक जीवन शैली के बारे में लोगों को जागरूक किया था एवं लोगों को कोरोना काल की मुशिकल घड़ी में मोटीवेट किया था।वैशाली लगतार अपने लाइव प्रोग्राम के जरिये लोगों को मानसिक तनाव से मुक्त कर रही हैं। कुछ लोगों को उन्होंने आत्महत्या जैसे गंभीर कदम लेने से रोका। उसी क्रम में वैशाली ने अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया है “BEING WELL WITH BAISHALI “जिसके माध्यम से वे अधिक से अधिक लोगों को मोटीवेट कर सकें एवं आध्यात्मिक राह पर चल का अपनी जीवन शैली को सही कर सकें। वैशाली के यूट्यूब का लिंक नीचे दिया गया है जिसे आप सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे आपको नए नए वीडियो के नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे। https://www.youtube.com/channel/UCdhTqXlL2dPBrxAfS9uw-eg