सलोनी तिवारी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर का पर्यटन उद्योग भारी संकट में आ गया है। दिल्ली के ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर की लगभग 90% ट्रैवल बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। हमले के बाद से सुरक्षा को लेकर पर्यटकों में डर है, जिसके चलते कई लोगों ने अगले महीने की यात्रा योजनाएं भी रद्द कर दी हैं।
गुलमर्ग, हाजन वैली और ट्यूलिप गार्डन जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर सबसे ज्यादा बुकिंग रद्द की गई हैं। ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि कुछ पर्यटक अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव कर रहे हैं और अब हिमाचल प्रदेश जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि, कई बुकिंग नॉन-रिफंडेबल होने के कारण पर्यटक और एजेंसियां दोनों आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।
स्वस्तिक ट्रैवल्स के अनुसार, कश्मीर का मौसम इस समय बहुत आकर्षक होता है और खासकर पारिवारिक पर्यटकों के लिए यह पसंदीदा गंतव्य रहता है। दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर की ओर रुख करते हैं।
लेकिन इस हमले के बाद, श्रीनगर, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे इलाकों के होटलों में 10,000 से ज्यादा बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की पूछताछ और बुकिंग में तेजी आई है। फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने भी इन आकड़ों की पुष्टि की है।
इस अप्रत्याशित घटना ने न सिर्फ पर्यटकों को डरा दिया है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर निर्भर हजारों लोगों की आजीविका पर भी संकट खड़ा कर दिया है।