सलोनी तिवारी: 24 अप्रैल की दोपहर एक सामान्य सी लगने वाली दिनचर्या अचानक तब बदल गई जब घाटमपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव में फसल में अचानक आग भड़क उठी। खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर जैसे ही धुएं की लपटों पर पड़ी, तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कानपुर नगर के तत्काल और प्रभावी निर्देशन में कुल 08 फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। आग इतनी तीव्र थी कि यदि थोड़ी भी देर होती, तो पूरा गांव इसकी चपेट में आ सकता था। लेकिन आग को बुझाने में अग्निशमनकर्मियों ने जिस प्रकार से समर्पण दिखाया, वह प्रशंसा के योग्य है। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो कि इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता है। यह घटना हमें एक बार फिर याद दिलाती है कि आपदा की घड़ी में फायर विभाग की तत्परता ही लोगों की जान और माल की रक्षा कर सकती है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निशमन जागरूकता और संसाधनों की उपलब्धता भी समय की मांग है।