Cyber Fraud / Cyber Crime- (साइबर फ्रॉड /साइबर क्राइम से रहें सावधान )

आज कल जितनी तेजी से इंटरनेट की दुनिया चल रही है उसी रफ्तार से साइबर क्राइम और साइबर क्राइम करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आए दिन नए नए तरीके से किए जाने वाले साइबर क्राइम एवं साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। इन साइबर क्राइम या फ्रॉड के मामलों मे अधिकतर हैकर या साइबर क्रिमिनल हमारे फोन के माध्यम से प्रवेश करते हैं। जिनसे बचने के लिए हमे सावधानी बरतनी होगी। साइबर हैकर किसी न किसी लुभावने ऑफर या लुभावने ईमेल, गेम, इत्यादि के माध्यम से आपके फोन,लैपटाप, कम्प्युटर इत्यादि मे सेंध लगा कर आपके पर्सनल डाटा को चुरा कर उसका दुरुपयोग भी कर सकते हैं। कभी कभी आप किसी सॉफ्टवेर को फ्री मे लेने के लिए कई वैबसाइट पर जाकर उसे फ्री मे डाउनलोड करते हैं उस दौरान भी वाइरस आपके गजेट्स मे प्रवेश कर आपके पूरे फोन, कम्प्युटर, लैपटाप को अपने कब्जे मे ले सकता है। साइबर की दुनिया मे सावधानी ही बचाव है। आजकल कई तरीके के लोन ऑफर भी मोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा डाउनलोड किए जाने पर आपके कांटैक्ट डिटेल्स को चुरा कर आपके परचितों को  मैसेज भेज कर फ्राड कर रहे हैं। इस प्रकार के भी नए फ्रॉड के मामले देखने को मिल रहे हैं। इसलिए आप साइबर क्राइम या साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी पूर्वक अपने गजेट्स का इस्तेमाल करें।


पोर्टल पर इंटरव्यू / विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *