जहां संतों के चरण पड़ते हैं तो उस जगह के साथ साथ आस पास का वातावरण भी भक्ति भाव से पूर्ण एवं आनंदमय हो जाता है। ऐसा ही मनमोहक वातावरण आज काकादेव निवासी सिविल डिफेन्स पोस्ट वार्डेन अमित दीक्षित के घर संतों के श्री चरणों के प्रवेश पर हुआ। अमित दीक्षित ने बताया कि आज उन्हे संतों के आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। अमित दीक्षित ने बताया की आज बाल योगी श्री अरुण चैतन्य जी, पनकी दरबार से महंत श्री कृष्ण दास जी एवं महंत श्री जनार्दन दास जी ने उन्हे आशीर्वाद प्रदान किया।