नेचुरल तरीके से बनाए गए स्क्रब के इस्तेमाल से पिंपल्स, दाग, धब्बे, झुर्रियां आदि की समस्या दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व ग्लोइंग नजर आता है। इसी क्रम मे हम आज आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप घर पर ही नेचुरल स्क्रब तैयार कर के इस्तेमाल कर सकती हैं।
नारियल का तेल: स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल साफ करने के लिए आप नारियल तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में 1-1 स्पून नारियल तेल और चीनी मिलाएं। अब तैयार हुए स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं। लगभग 5 से 7 मिनट तक स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएं एवं इसके तुरंत बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं। चेहरे को तौलिए से हल्के से पोंछ लें। अब आपकी स्किन साफ, निखरी, मुलायम व ऑयल फ्री नजर आएगी।
कॉफी स्क्रब: ऑयल फ्री व ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कॉफी स्क्रब एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है । कॉफी स्क्रब चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल साफ करके चेहरे पर निखार लाने मे कारगर साबित होता है। इसके लिए एक बाउल में 1-1 स्पून कॉफी और दही मिलाएं। अब तैयार स्क्रब को हल्के हाथों से 5 से 7 मिनट तक मसाज करें। बाद में पानी से चेहरे को धो लें। ये स्क्रब भी आपके चेहरे पर निखार लाने के कारगर साबित हो सकता है।