कानपुर बिठूर : आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव भक्तों द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे आज बिठूर क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर में श्री विनोद दीक्षित के द्वारा भन्डारे का आयोजन किया गया। परिवार के सदस्यों के साथ पूनम दीक्षित ने बाबा शिव को भोग लगाया एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे के आयोजन मे अमित दीक्षित,अजय,विजय,मोहित एवं प्रशान्त का मुख्य सहयोग रहा।