“8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” International Women’s Day 2022

8 मार्च 1975 को युनाइटेड नेशन्स (United Nations) ने महिला दिवस (International Women’s Day )मनाने की शुरुआत की थी।  प्रत्येक वर्ष ,8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर इसे मनाया जाता है। हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस किसी न किसी थीम पर आधारित होता है इस वर्ष 2022 में इस की थीम है ‘Gender equality today for a sustainable tomorrow’ यानि कि इस बार की थीम में लैंगिक समानता के ऊपर जोर दिया गया है।


पोर्टल पर इंटरव्यू / विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *