कानपुर। उमंग ओर उल्लास का प्रतीक पर्व होली महोत्सव यानि रंगों का त्यौहार केवल एक दूसरे को रंग लगाने का त्योहार भर नहीं है बल्कि अपने रिश्ते को उन रंगों की तरह पक्का करने का भी त्यौहार है ताकि रिश्तों के ये रंग आपकी जिंदगी से कभी ना छूटे। कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के तत्वाधान मे पत्रकारों का होली मिलन समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन अशोक नगर स्थित जर्नलिस्ट क्लब के पत्रकार पार्क में सोमवार 28 मार्च को सांय 5 बजे से आयोजित किया गया है।
होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन को भव्यवता एवं सफल आयोजन के सम्बन्ध में जर्नलिस्ट क्लब के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि होली के शुभ अवसर पर पत्रकारों का होली मिलन समारोह के साथ-साथ कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा ने बताया कि देश के जाने माने कवि गीतकारों सानिध्य मिलेगा कवि सम्मेलन देश के कई प्रसिद्ध कवि कविता का पाठ करेंगे वरिष्ठ पत्रकार व कवि सुरेश अवस्थी, उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव परिवहन अखिलेश मिश्रा कवि, कवियत्री डॉ सरला सरल, नूपुर राही, लोकेश शुक्ला, दिलीप दुबे ,मुकेश श्रीवास्तव, संदेश तिवारी, के साथ गीत ग़ज़ल हास परिहास का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री आलोक अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्र, तरुण अग्निहोत्री, पुष्कर बाजपेयी समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।