“एक शाम जवानों के नाम” जवानों के जज्बे से सराबोर रहा साथी हाथ बढ़ाना !

कानपुर- शहर का लाजपत भवन एक ऐसे समारोह का गवाह बना जिसमें , ड्यूटी, मनोभाव, जीवन शैली, सामाजिक सरोकार, और अलग अलग रंग में जवानों के जज्बे को पिरोकर पेश किया गया। इसके साथ ही पुलिस और पब्लिक के रिश्ते को दिलचस्प और संगीतमय अंदाज में रखने की कोशिश की गई। पुलिसकर्मियों बीच काम करने वाली लखनऊ की संस्था सृजन फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार की संस्था वामा सारथी की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इवेंट जर्नलिज्म की अवधारणा पर आधारित ये 47वां और कानपुर में चार साल में तीसरा प्रोग्राम था।


कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना, एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर, आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार, ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी, एडिशनल सीपी हेडक्वार्टर आनंद कुलकर्णी समेत तमाम अफसरों ने शिरकत की। कार्यक्रम में लखनऊ से आई म्यूजिक टीम और गायकों ने तो खूब समां बांधा ही वाराणसी से आए भोजपुरी फिल्म कलाकार और गायक प्रमोद तिवारी ने न सिर्फ अपने अभिनय के जरिए एक आम पुलिसकर्मी के मनोभाव को रखा बल्कि एक चाय वाले (शूट आउट एट इटावा सफारी फिल्म कलाकार) गौरब पोरवाल के साथ महफिल का रंग जमाकर ये जाहिर कर दिया कि पुलिस और पब्लिक एक हैं अलग अलग नहीं। इस समारोह में सपना द्विवेदी और अफसाना समेत वामा सारथी के कलाकारों ने भी नृत्य और गीत के जरिए अपने अपनी बेहतरीन कला का परिचय दिया। कार्यक्रम में आए जवानों, आम लोगों और छात्रों ने इसका खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में कानपुर जर्नलिस्ट क्लब महामंत्री अभय त्रिपाठी को समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मनित किया।
पूरे कार्यक्रम को इवेंट जर्नलिज्म को अवधारणा पर पिछले सात साल से काम करने वाले दिल्ली के वरिष्ठ टीवी पत्रकार और कलाकार अमर आनंद ने तैयार किया। अमर आनंद ने कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका भी निभाई और उनका साथ दिया कानपुर रेडियो एंकर रंजना यादव ने। देश भक्ति और जवानों के लिए सिलसिलेवार प्रोग्राम करने वाले अमर आनंद सीआरपीएफ,, आईटीबीपी, दिल्ली, पुलिस, यूपी पुलिस और बिहार पुलिस के लिए कई प्रोग्राम कर चुके हैं ।दिल्ली के अलावा लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद हापुड़, पटना और रांची में देशभक्ति, पुलिस और नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रम कर चुके अमर आनंद इससे पहले कानपुर नगर पुलिस के साथ 2019 में वर्दी वाली बेटियों के लिए आसमानों को छूने की आशा और 2020 में कानपुर नगर प्रशासन के लिए बिठूर महोत्सव में गीतों की गंगा कर चुके है। गीत और कला को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर अलग- अलग विषय पर टीवी शो की तरह प्रोग्राम करने वाले अमर आनंद के दर्जनों प्रोग्राम अलग अलग चैनलों पर टीवी शो की तरह दिखाए गए हैं। अमर आनंद ने दो न्यूज कॉमेडी शो भी किए है और पीवीआर की एक फिल्म जैकलिन आई एम कमिंग समेत समेत दो फिल्में भी आ चुकी हैं। अमर आनंद इक प्यार का नगमा है, क्रांति और तिरंगा फेम चर्चित गीतकार संतोष आनद के साथ उनके गीतों पर आधारित कई प्रोग्राम भी कर चुके हैं जिनमे लखनऊ में डायल 112 में किए गए दो प्रोग्राम भी शामिल हैं।
कार्यक्रम को संयोजित करने वाली टीम में मुख्य रूप से समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री रहे सृजन फाउंडेशन की को ऑर्डिनेटर पारुल श्रीवास्तव और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पाल (अमर भारती) शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *